महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टर्स और आम लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर है। महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 18 हजार 890 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 14 हजार 975 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 हजार 729 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते 186 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।